एसबीआई बैंक के पास बंगले के बाहर देखा गया तेंदुआ
उदयपुर में लेपर्ड की दस्तक
उदयपुर 9 जून 2025। शहर के केशवनगर इलाके में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एसबीआई बैंक के पास स्थित एक बंगले के गेट पर लेपर्ड दिखाई दिया। घटना वार्ड 64 स्थित मुख्य सड़क की है, जहां अभिषेक जैन के बंगले के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ कैद हो गया।
जानकारी के अनुसार, बंगले की निगरानी के लिए तैनात चौकीदार मीठालाल ने रात करीब 11:27 बजे गेट पर लेपर्ड को बैठे देखा। अचानक सामने तेंदुआ देख चौकीदार घबरा गया और जोर से चिल्ला उठा। उसकी आवाज सुनते ही लेपर्ड ने बंगले के अंदर छलांग लगाने के बजाय बाहर की सड़क की ओर छलांग लगाई और वहां से भाग गया।
बंगले के मालिक अभिषेक जैन ने बताया कि वे एक शादी समारोह से लौटकर सो गए थे। सुबह जब किराएदार अपूर्व जैन ने चौकीदार से बातचीत की, तो उसने तेंदुए के दिखने की बात बताई। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें साफ तौर पर तेंदुआ नजर आया।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आस-पास के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया, लेकिन तेंदुआ दोबारा दिखाई नहीं दिया। क्षेत्र में दहशत का माहौल है।