गिट्स में धूम-धाम से मनाया गया लाइब्रेरियन दिवस
मनुष्य के शरीर में जो स्थान हृदय का है वहीं स्थान शिक्षण संस्थान में लाइब्रेरी का हैं
लाइब्रेरी में खुशी, शान्ति और अपनेपन का अनुभव होता हैं।
गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर में फेकल्टी एवं स्टाॅफ मेम्बर्स द्वारा धूम-धाम से लाइब्रेरियन दिवस मनाया गया। संस्थान के निदेशक डाॅ. विकास मिश्र ने पदम् श्री से सम्मानित प्रो. एस. आर. रंगनाथन के योगदान को याद करते हुए कहा कि मनुष्य के सच्चे साथी पुस्तके ही हैं। मनुष्य के शरीर में जो स्थान हृदय का है वहीं स्थान शिक्षण संस्थान में लाइब्रेरी का हैं। श्री रंगनाथन के अथक प्रयास का ही नतीजा हैं कि लाइब्रेरी सांइस भारत सहित पुरे विश्व में अपनी महत्ता हासिल कर रहा हैं।
कार्यक्रम के संयोजक एवं लाइब्रेरी विभागाध्यक्ष डाॅ. अनुराग पालीवाल के अनुसार डिजीटल बुक के इस दौर में भी लाइब्रेरी का अपना एक प्रमुख स्थान हैं। लाइब्रेरी में खुशी, शान्ति और अपनेपन का अनुभव होता हैं।
गिट्स की लाइब्रेरी 53082 एवं विभिन्न राष्ट्रीय, अन्तराष्ट्रीय पत्रिकाओं के साथ शिक्षण संस्थान की शोभा बढा रही हैं। कार्यक्रम के दौरान होने वाले विभिन्न क्विज एवं काॅन्टेस्ट में फेकल्टी मेम्बर मीना कुशवाहा एवं कृतिका शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।