×

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी ने की रीट विद्यार्थियों के लिये ठहरने व खाने की निःशुल्क व्यवस्था

15 लड़के-15 लड़कियों  विद्यार्थियों के लिये बोहरवाड़ी नज़मपुरा में ठहरने व खाने की निःशुल्क व्यवस्था की है

 
डॉ खलील अगवानी 8619580175, 9509324247, हाजी सलीम अगवानी 8209464233, सिराज अली खिलौना वाला 8502046228, मुस्तफा रजा 9950196522, सलीम रजा 9950390109 से सम्पर्क कर सकते है। 

उदयपुर। लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी ने आगामी 26 सितम्बर को शहर में आयोजित रीट परीक्षा के लिये बाहर से आने वाले सवधर्म के 15 लड़के-15 लड़कियों  विद्यार्थियों के लिये बोहरवाड़ी पुलिस चौकी के पास स्थित 30 नज़मपुरा में ठहरने व खाने की निःशुल्क व्यवस्था की है। इसके लिये परीक्षार्थी को दो दिन पूर्व अपना पंजीकरण कराना होगा।

सोसायटी सदर डॉ.खलील अगवानी ने बताया कि परीक्षा देने के लिए उदयपुर आने वाले सभी जाति, धर्म, समुदाय के परीक्षार्थियों के ठहरने और खाने की व्यवस्था लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी उदयपुर की तरफ़ से की जाएगी। लड़कियों के लिए ठहरने की अलग से व्यवस्था की जाएगी। लड़की के साथ संरक्षक होना आवश्यक होगा।

उन्होंने  बताया कि इच्छुक परीक्षार्थी निःशुल्क अग्रिम (2 दिन पूर्व) पंजीकरण एवँ सूचना के लिए निम्न नम्बरों पर सम्पर्क कर सकता है। विद्यार्थी को साथ में अपना आधार कार्ड संख्या, अपना एडमिट कार्ड संख्या और अपने संरक्षक का आधार संख्या लिखवाना होगा और यहाँ आते समय इन्हें साथ लेकर आना होगा। 30 विद्यार्थियों को ही सुविधा प्राप्त होगी। डॉ खलील अगवानी 8619580175, 9509324247, हाजी सलीम अगवानी 8209464233, सिराज अली खिलौना वाला 8502046228, मुस्तफा रजा 9950196522, सलीम रजा 9950390109 से सम्पर्क कर सकते है।