×

उदयपुर में 10 से 12 मई तक हल्की बारिश की संभावना 

7 से 10 मई तक Heat wave का Yellow Alert

 

उदयपुर 7 मई 2024 । राज्य में इन दिनों Heat Wave का खासा असर देखने की मिल रहा है, ऊपर से बिजली की आंख मिचौली से भी आमजन परेशान है। राज्य के मौसम विभाग ने 7 मई से 10 तक Heat Wave का Yellow Alert जारी किया है।  राज्य में आगामी दो तीन दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 

वहीँ राज्य के मौसम विभाग के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आगामी 10 मई से 12 मई तक उदयपुर संभाग सहित जोधपुर और कोटा संभाग में कहीं कहीं आंधी और बारिश की संभावना जताई है। 

हल्की बारिश और आंधी के कारण तापमान में गिरावट और हीट वेव (Heat Wave) से राहत मिलने की संभावना है।