×

संभागीय अध्यक्ष बनें लायन प्रमोद जैन

लायन्स क्लब नीलांजना की कार्यकारिणी घोषित
 
मधु सुराणा अध्यक्ष एवं मंजू बनी सचिव
 

उदयपुर 9 जून 2020। लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई-2 के प्रांतपाल एमजेएफ लायन संजय भंडारी 2020-21 के लिये आज  संभाग-3 के संभागीय अध्यक्ष के रूप में लॉयन प्रमोद जैन को मनोनीत किया है।

प्रांतीय सचिव एमजेएफ लायन श्याम नागौरी ने बताया कि प्रांत में कुल 17  संभाग है। उसमें से तीन संभाग उदयपुर में आते हैं। पूर्व में दो संभागीय अध्यक्ष की घेाषणा की जा चुकी है। तीसरे संभागीय अध्यक्ष के रूप में आज प्रमोद जैन को मनोनीत किये जाने की घोषणा की गई। 1995 में लायन्स क्लब कुंभा से  चार्टर सदस्य के रूप में लायनवाद की शुरूआत करने वाले लायन प्रमोद जैन क्लब के वर्ष 2002 में अध्यक्ष बनें। 2013 में जोन चेयरपर्सन बने। 

प्रांतीय सचिव मुख्यालय लायनजितेंद्र सिसोदिया ने बताया कि लायन प्रमोद जैन का कार्य क्षेत्र लायन्स क्लब एकलिंगजी, अमृतकलश, कुम्भा, हाड़ारानी, ओम, हिरणमगरी, संस्कृति, लेकसिटी, डिवाईन व बन्धुत्व रहेगा।

लायन्स क्लब नीलांजना की कार्यकारिणी घोषित मधु सुराणा अध्यक्ष एवं मंजू बनी सचिव

लायन्स क्लब नीलांजना की वर्ष 2020-21 के पदाधिकारियों की घोषणा की गई। जिसमें मधु सुराणा अध्यक्ष, मंजू सचिव एवं सरला अग्रवाल कोषाध्यक्ष निर्वाचित की गई। उक्त जानकारी वरिष्ठ सदस्य प्रणिता तलेसरा ने दी।