लायंस क्लब द्वारा सक्शन मशीन का लोकार्पण
आज लायंस क्लब महाराणा द्वारा महाराणा भूपाल चिकित्सालय के एंडोस्कोपी विभाग को ई.आर.सी.पी.ओ.टी टेबल एवं सक्शन मशीन भेट की।
Mar 5, 2013, 19:53 IST
आज लायंस क्लब महाराणा द्वारा महाराणा भूपाल चिकित्सालय के एंडोस्कोपी विभाग को ई.आर.सी.पी.ओ.टी टेबल एवं सक्शन मशीन भेट की।
इन टेबल व मशीन का लोकार्पण नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया द्वारा किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष आर.के नियोगी ने बताया कि 3 लाख के लागत की यह मशीन सुभद्रा कँवर राठौड़ की स्मृति के अस्पताल को प्रदान की गई हैं।
नियोगी ने बताया कि इन उपकरणों के अभाव के करण जनता को अन्यत्र जाना पड़ता था, परन्तु आब मरीजो को यही लाभ मिल जाएगा।