×

लायन्स क्लब लेकसिटी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

लायन्स क्लब लेकसिटी का वर्ष 2020-21 का शपथग्रहण समारोह वर्चुअल मीटिंग के साथ आयोजित किया गया। 
 
समारोह के मुख्य अतिथि प्रान्तपाल एमजेएफ लायन संजय भण्डारी एवं शपथप्रदाता एमजेएफ पूर्व मल्टीपल कोन्सिल चेयरमेन लायन अरविन्द चतुर थे।

उदयपुर। लायन्स क्लब लेकसिटी का वर्ष 2020-21 का शपथग्रहण समारोह वर्चुअल मीटिंग के साथ आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रान्तपाल एमजेएफ लायन संजय भण्डारी एवं शपथप्रदाता एमजेएफ पूर्व मल्टीपल कोन्सिल चेयरमेन लायन अरविन्द चतुर थे।

लायन भण्डारी ने कहा कि अन्न के कण एवं आनन्द के क्षण को जीवन में व्यर्थ न जानें दें। जीवन में मुस्कराहट के साथ सेवा करने से असीम शांति प्राप्त होती है। जरूरतंमदो के चेहरों पर मुस्कराहट लाने वाले सेवा कार्य किये जानें चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रान्त 3233 ई-2 इस वर्ष पाँच कार्यक्रमों के साथ सर्विस प्रोजेक्ट किये जायेंगे। लायन्स क्लब के समारोह कोविड-19 के नियमों का ध्यान में रख कर आयोजित किये जा रहे है।

इन्होंने ली शपथ - पूर्व मल्टीपल कोन्सिल चेयरमेन लायन अरविन्द चतुर ने अध्यक्ष रेणु बांठिया, सचिव कल्पना भण्डारी, कोषाध्यक्ष ललित भण्डारी, निवर्तमान अध्यक्ष वर्द्धमान मेहता, उपाध्यक्ष प्रथम नरेन्द्र जोशी, उपाध्यक्ष द्वितीय के .वी.रमेश, उपाध्यक्ष तृतीय दीपेन्द्र सिंह चौहान, निदेशक दीपक हिंगड़, आर.के.चतुर , वी सी व्यास , दीपक वाही, शैलेन्द्र लोढ़ा, अशोक जैन, मनप्रीत धींगड़ा, एम.एस.पानगड़िया, रमेश बया, नवल पगारिया, राजेन्द्र मेहता तथा नितेश पालीवाल को शपथ दिलाकर पदस्थापित कराया।

चतुर ने कहा कि जीवन में समस्याओं के बजाय समाधान पर ध्यान देंगे तो समस्याएं स्वतः समाप्त हो जायेगी। क्लब में कार्य के प्रति समर्पण, भातृत्व भाव का भरपूर समावेश है।

क्लब अध्यक्ष रेणु बांठिया ने बताया कि कोशिश, विश्वास एवं सोच के साथ की जाने वाली सेवा सफल होती है। क्लब जल ही जीवन है प्रोजेक्ट को प्राथमिकता के साथ करेगी। उन्होंने कहा कि महिलायें की जल का सर्वाधिक उपयोग एवं करती है। क्लब इस वर्ष एक स्थायी प्रोजेक्ट अवश्य करेगा ताकि जरूरतमंदो को निरन्तर सहायता मिलती रहे।

कार्यक्रम में लायन के.एस.भण्डारी ने क्लब को पाँच सेनेटाईजर मशीनें भेंट की। प्रारम्भ में जहाँ वर्द्धमान मेहता ने स्वागत उद्बोधन दिया वहीं अंत में सचिव कल्पना भण्डारी ने आभार ज्ञापित किया।