सुविवि परिसर में लायन्स क्लब लेकसिटी ने किया 200 पौधों का रोपण
उदयपुर। लायन्स क्लब लेकसिटी ने आज मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि कुलपति अमरीका सिंह जी व विशिष्ट अतिथि आई.एफ. एस. आर. के. जैन के आतिथ्य में क्लब द्वारा सघन वृक्षारोपण किया गया।
क्लब अध्यक्ष रेनू बांठिया ने बताया कि वृक्षारोपण के अंतर्गत कुल 200 पोधों का रोपण किया गया, जिसमें ग्राफटेड आम एवं अमरूद के 60 पोधे एवं 140 पोधे गुलमोहर और नीम के थे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य एवं विशिष्ट अथिति ओर उपस्थित क्लब सदस्यों एवं अथितियों का स्वागत शब्दों द्वारा क्लब अध्यक्ष लायन रेणू बाँठिया द्वारा तथा उपस्थित क्लब सदस्यों ने माला एवं उपरना पहना कर अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने अपने विचार व्यक्त करते हए पर्यावरण संरक्षण के लिये पोधारोपण को आवश्यक रूप से हर व्यक्ति को अपने जीवन मे आवश्यक गतिविधि के रूप मे अपनाने की सलाह दी और आह्वान किया की यदि हमें आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ एवं सुरक्षित पर्यावरण देना है तो हमें निरंतर पौधा रोपण करना होगा।
उक्त अवसर पर क्लब के ’सहसचिव लायन कैलाश जी मेनारिया’ द्वारा प्रायोजित 500 मास्क का वितरण विश्वविद्यालय में कार्यरत कामगारों के बीच किया गया। इस अवसर पर हमारे क्लब के ’पर्यावरण समिति के अध्यक्ष एम.जे.एफ. क्लब पूर्वाध्यक्ष लायन प्रमोद चैधरी’ के सौजन्य से 3000 कपड़े के थेलों का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर 35 सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर क्लब की छवि में अभिवृद्धि की। समारोह में पूर्वाध्यक्ष लायन के. जी. मूँदड़ा, पूर्वाध्यक्ष लायन प्रमोद चौधरी, पूर्वाध्यक्ष लायन आर. के. पंवार ने सहयोग प्रदान किया।