लायंस क्लब 'ओम' उदयपुर ने किया इंद्रेश दम्पती का शिक्षक सम्मान
उदयपुर। लायंस क्लब 'ओम' की ओर से शिक्षक दिवस के उपलक्ष में प्रख्यात साहित्यकार दम्पती डॉ देवेंद्र इंद्रेश एवं ज्योत्सना इंद्रेश का शिक्षक सम्मान किया गया।
लायंस क्लब के अध्यक्ष भजन लाल गोयल के नेतृत्व में उक्त आयोजन किया गया। लायंस क्लब की ओर से दोनों वरिष्ठ शिक्षक- साहित्यकार दम्पती को उपरना ओढा कर माल्यार्पण करके श्रीफल एवम सम्मान पत्र प्रदान किया गया। गोयल ने कहा कि शिक्षक सम्मान हमारी समृद्ध विरासत रही है गुरु के सम्मान से ही हम सब का सम्मान होता है।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अशोक जोशी एवं क्लब के प्रांत माइक्रो केबिनेट सदस्य राकेश कुमार सेठ ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर ज्योत्सना इंद्रेश ने अपनी एक कहानी का पाठ किया जबकि डॉ देवेंद्र इंद्रेश ने अपनी व्यंग्य रचनाएं सुनाई एवम अपनी प्रकाशित पुस्तकों की प्रतियां लायन्स क्लब को भेंट की। संचालन मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कुंजन आचार्य ने किया।