×

लायन्स क्लब उदयपुर ने किया पुलिसकर्मियों का सम्मान

 

उदयपुर। लायन्स क्लब उदयपुर ने लायन्स डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-2 से मिले निर्देशानुसार आज कोविड-19 के कोरोना वाॅरीयर्स के रूप में हिरणमगरी थाना के थानाधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।

क्लब अध्यक्ष जी.के.सोमानी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने इस कोरोना काल में अपनी जान की भी परवाह न कर हुए दिन रात मुस्तैद रहकर आमजन को सुरक्षित रखा। 

इस अवसर पर सचिव बी.एल.लोढ़ा, डाॅ. विनय जोशी, अनिल नाहर, राजेश खमेसरा, घनश्याम जोशी, कीर्ति जैन ने सभी पुलिकर्मियों को उपरना ओढ़़ाकर सम्मानित किया।