×

लायन्स लेकसिटी 4 विद्यालयों में बच्चों को दिये 650 स्वेटर

लायन्स क्लब लेकसिटी ने उदयपुर जिले के 4 सरकारी स्कूलों में सोजतिया जवैलर्स के सौजन्य से 650 बच्चों को स्कूली यूनिफार्म के स्वेटर वितरीत किये। लायंस क्लब लेकसिटी के अध्यक्ष लायन प्रमोद चौधरी ने बताया कि रकमपुरा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, देबारी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं देबारी व साकरोदा के राजकीय विद्यालयों में ये स्वेटर वितरीत किये।

 

लायन्स क्लब लेकसिटी ने उदयपुर जिले के 4 सरकारी स्कूलों में सोजतिया जवैलर्स के सौजन्य से 650 बच्चों को स्कूली यूनिफार्म के स्वेटर वितरीत किये। लायंस क्लब लेकसिटी के अध्यक्ष लायन प्रमोद चौधरी ने बताया कि रकमपुरा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, देबारी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं देबारी व साकरोदा के राजकीय विद्यालयों में ये स्वेटर वितरीत किये।

इस अवसर पर लायन रणजीत सिंह सोजतिया, सचिव के.वी.रमेश, विद्यालयों प्राचार्य, शिक्षक मौजूद थे।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur