लायन्स प्रान्त की मासिक पत्रिका का विमोचन

 
लायन्स प्रान्त की मासिक पत्रिका का विमोचन
लायंस प्रांत 3233 ई 2 की ’मासिक पत्रिका’ का विमोचन ’प्रांतपाल लायन संजय भंडारी’ ने पूर्व प्रांतपाल लायन सी के गोयल के हाथों ’मुस्कुराहट के साथ’ कराया।

उदयपुर। लायंस प्रांत 3233 ई 2 की ’मासिक पत्रिका’ का विमोचन ’प्रांतपाल लायन संजय भंडारी’ ने पूर्व प्रांतपाल लायन सी के गोयल के हाथों ’मुस्कुराहट के साथ’ कराया।

इस अवसर पर लायन गोयल ने मासिक पत्रिका समय पर प्रकाशित करने पर प्रांतीय टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की और साथ ही अब तक प्रांत में हुए सेवा कार्या की तारीफ करते हुए कहा कि इस कोरोना काल में जिस तरह से प्रांतपाल एवं प्रांतीय टीम ने ऐतिहासिक कार्य किए और मल्टीपल में प्रांत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, उसके लिए प्रांतीय टीम के उज्ज्पवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर प्रांतीय कैबिनेट सेक्रेटरी मुख्यालय लायन जितेंद्र सिसोदिया और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के सभापति लायन अखिलेश जोशी उपस्थित थे।