लाइव सर्जिकल लेप्रोस्कोपिक वर्कशॉप, 80 से ज्यादा सर्जन लेगें भाग
पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल में रविवार 14 सितम्बर को एक लाइव सर्जिकल लेप्रोस्कोपिक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल में रविवार 14 सितम्बर को एक लाइव सर्जिकल लेप्रोस्कोपिक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
कार्यशाला निदेशक पीएमसीएच के सर्जरी विभाग के हैड डॉ. के.सी.व्यास ने बताया कि कोविडियन हैल्थ केयर की ओर से आयोजित इस कार्यशाला का उदधाटन पीएमसीएच के चैयरमैन आशीष अग्रवाल एवं पुष्पावती सिघानिया रिसर्च इंस्टीट्यूट (पीएसआरआई )दिल्ली के मुख्य शल्य चिकित्सक डॉ.अरविन्द कुमार करेंगे।
कार्यशाला की अध्यक्षता संस्थान के प्रसिडेन्ट डॉ. डी.पी.अग्रवाल एवं प्रिसिंपल एवं नियत्रंक डॉ. एस एस सुराणा करेगें। कार्यशाला में उदयपुर सर्जीकल सोसायटी एवं उदयपुर संभाग के लगभग 80 से ज्यादा शल्य चिकित्सक भाग लेगें। इस कार्यशाला में डॉ.अरविन्द कुमार दुरबीन से लाइव ऑपरेशन दिखाएगें।