लोढ़ा (ओसवाल) भाईपा संस्थान उदयपुर के चुनाव सम्पन्न

हस्तीमल लोढ़ा अध्यक्ष एवं धनराज लोढ़़ा महामंत्री निर्वाचित

 
lodha samaj

उदयपुर 16 नवंबर 2021 । उदयपुर लोढ़ा (ओसवाल) भाईपा संस्थान उदयपुर के चुनाव के साथ ही सुरजपोल स्थित जिनदत्त सूरी परिसर में दीपावली स्नेह मिलन, वार्षिक आम सभा आयोजित की गयी।

चुनाव अधिकारी मिश्रीलाल लोढ़ा ने बताया कि सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर हस्तिमल लोढ़ा तथा महामंत्री पद पर धनराज लोढ़ा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। निवर्तमान अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह लोढ़ा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया। कार्यक्रम मे संरक्षक शैलेन्द्र एवं हरिसिंह का सानिध्य व मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।