निकलेगी भगवान महेश की भव्य शोभायात्रा,रक्तदान भी होगा
नगर माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से महेश नवमी पर भगवान महेश की भव्य शोभायात्रा शनिवार को धूमधाम से निकाली जाएगी।
संगठन अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल ने बताया कि शनिवार को महेश जयन्ती के अवसर पर प्रात: 7 बजे धानमण्डी स्थित श्री जानकीरायजी मन्दिर एव
नगर माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से महेश नवमी पर भगवान महेश की भव्य शोभायात्रा शनिवार को धूमधाम से निकाली जाएगी।
संगठन अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल ने बताया कि शनिवार को महेश जयन्ती के अवसर पर प्रात: 7 बजे धानमण्डी स्थित श्री जानकीरायजी मन्दिर एवं श्रीनाथ मार्ग स्थित माहेश्वरी पंचायत भवन में महाशिवाभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ततपश्चात प्रात: 9 बजे महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में महेश सेवा संस्था की ओर से स्व. कृष्णकुमार काबरा की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।
संाय 6 बजे श्रीनाथ मार्ग स्थित माहेश्वरी पंचायत भवन भव्य शोभायात्रा गाजे-बाज के साथ निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई तीज का चौक स्थित माहेश्वरी सेवा सदन पहुंच कर महाआरती के साथ सम्पन्न होगी।
शोभायात्रा में महिलाएं केसरिया साड़ी व लाल चुन्दड़ एवं पुरूष धवल वस्त्र पहने हुए होंगे। रात्रि साढ़े आठ बजे माहेश्वरी सेवा सदन में विशेष सहयोगकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा।
विजेता हुए पुरूस्कृत
नगर माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से महेश नवमी पर कल लोककला मण्डल में आयोजित संास्कृतिक संध्या में विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया।
संगठन अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल ने बताया कि सब जूनियर वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता की विजता बालिका चार्वी तोषनीवाल प्रथम,दक्षिता मंत्री द्वितीय, जूनियर गर्व में नवनीत अजमेरा प्रथम, श्रेष्ठा माहेश्वरी द्वितीय, सीनियर वर्ग में हिमांशीझवंर प्रथम व रीना लढ्ढा व खुशी माहेश्वरी द्वितीय, समूह नृत्य प्रतियोगिता में घनचक्कर ग्रुप प्रथम व फाइव स्टार ग्रुप द्वितीय रहा। जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरूस्कृत किया गया। इसके अलावा रंगोली सजाओं प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरूस्कृत किया गया। समाज की प्रतिभावान छात्रा मनाली मंदड़ा द्वारा कक्षा 12 वीं में 97 प्रतिशत अंक लाने पर समाज सतर पर विशेष पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।