×

मदार बड़ा तालाब छलका 

मदार नहर के ज़रिये फतहसागर में आएगा पानी

 

उदयपुर 30 अगस्त 2024। झीलों की नगरी की प्रसिद्ध झील फतहसागर को भरने वाले मदार बड़ा तालाब आज छलक गया। मदार बड़ा तालाब का पानी मदार नहर के ज़रिये फतहसागर झील में प्रवाहित होता है।  

उल्लेखनीय है की लेकसिटी में लगातार चार पांच दिनों से बारिश का क्रम बना हुआ है। आज सुबह धुप खिली है लेकिन बीच बीच में रुक रुक कर कई स्थानों पर वर्षा भी दर्ज की गई है। 

केचमेंट क्षेत्र में अच्छी वर्षा होने से पिछोला को भरने वाली सीसारमा चैनल से पानी की आवक जारी है हालाँकि इसका वेग कम पड़ गया है।  वहीँ कल तक फतहसागर को भरने वाले 24 फिर की भराव क्षमता वाला बड़ा मदार तालाब 23 फिट हो चूका था आज यह छलक गया।  अब इसका पानी मदार नहर के ज़रिये फतहसागर पहुंचेगा।  हालाँकि दो दिन मदार नहर में पहाड़ियों में हुई बारिश का पानी चिकलवास फीडर से होते हुए फतहसागर में समाहित हो रहा है।  बड़ा मदार छलकने से इसके वेग से वृद्धि होगी 

इधर, 21 फिट की क्षमता वाले मदार छोटा तालाब अभी भी 3-4 फिट खाली है। 13 फिट भराव क्षमता वाला फतहसागर तालाब का जलस्तर वर्तमान में अभी 6 फिट है।