खेड़ा खूंट माता मंदिर में दुर्गाष्टमी पर 1001 दीपक की हुई महाआरती
वल्लभनगर तहसील के गांव खेरोदा अमरपुरा में महाआरती
उदयपुर। जिले के वल्लभनगर तहसील के गांव खेरोदा अमरपुरा में दुर्गाष्टमी के मौके पर खेड़ा खुट माता मंदिर में 1001 दीपक की महाआरती की गई। इस दौरान बड़ी तादाद में भक्तगण उपस्थित रहे हर साल की भांति इस साल भी नवरात्रा की अष्टमी के अवसर पर इसका आयोजन किया गया।
इस महाआरती में आसपास इलाके के कई ग्रामीण भाग लेते हैं और माता की दर्शन करते हैं हालांकि नवरात्रि के अवसर पर खेड़ा खुट माता मंदिर में कई आयोजन किए जाते हैं लेकिन अष्टमी पर होने वाली 1001 दीपक की महाआरती को देखने के लिए आसपास इलाकों के अलावा ग्रामीण इलाकों से मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, पुणे, दिल्ली में रहने वाले ग्रामीण भी आज के दिन माता की मंदिर के परिसर पहुंचते हैं और महाआरती में भाग लेकर माता के दर्शन करते हैं।
महाआरती में शामिल सभी भक्तों को मंदिर परिवार की ओर से प्रसाद वितरण किया जाता है। साथ ही रात्रि जागरण का आयोजन किया जाता है इस दौरान अलग-अलग कलाकारों द्वारा माता के भजनों प्रस्तुति दी जाती है।