महालक्ष्मी जी को धराया छप्पन भोग
हिरण मगरी सेक्टर 11 अग्रवाल धर्मशाला के पीछे स्थित पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में महालक्ष्मी जी को छप्पन भोग धराया गया। पंडित राजेश आमेटा ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव के तहत महालक्ष्मी मंदिर परिसर में विशेष श्रृंगार तथा झांकी सजायी गई, तथा महालक्ष्मी मंदिर परिसर में विद्युत सज्जा की गई।
हिरण मगरी सेक्टर 11 अग्रवाल धर्मशाला के पीछे स्थित पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में महालक्ष्मी जी को छप्पन भोग धराया गया। पंडित राजेश आमेटा ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव के तहत महालक्ष्मी मंदिर परिसर में विशेष श्रृंगार तथा झांकी सजायी गई, तथा महालक्ष्मी मंदिर परिसर में विद्युत सज्जा की गई।
महिला समिति की ओर से सूरत कुंवर सोलंकी के नेतृत्व में भजन किर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कंचन देवी परिहार, भंवर चौधरी, कन्हैया लाल लोढा, नानालाल लावटी, हांडा साहब, गोविन्द सिंह चौहान सहित महिलाऐं तथा बच्चों ने महाआरती की।