हज़रत अली के विलादत पर महफ़िल ए मिलाद
उदयपुर 18 मार्च 2019, पैगम्बर इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा के दामाद हजरत अली के विलादत पर एक रोजा महफिले मिलाद का प्रोग्राम राज्य स्तरीय पर किया जायेगा। 20 मार्च बुधवार को रात 8 बजे बाद नमाजे इशा के अजन्ता होटल की गली स्थित शिया जामा मस्जिद में मनाया जायेगा। जबकि बोहरा समुदाय आज रात को मस्जिद वजीहपुरा में महफ़िल ए मिलाद का आयोजन करेगा।
उदयपुर 18 मार्च 2019, पैगम्बर इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा के दामाद हजरत अली के विलादत पर एक रोजा महफिले मिलाद का प्रोग्राम राज्य स्तरीय पर किया जायेगा। 20 मार्च बुधवार को रात 8 बजे बाद नमाजे इशा के अजन्ता होटल की गली स्थित शिया जामा मस्जिद में मनाया जायेगा। जबकि बोहरा समुदाय आज रात को मस्जिद वजीहपुरा में महफ़िल ए मिलाद का आयोजन करेगा।
जशन कमेटी के सदर सैयद मजहर रिजवी के मुताबिक हुज्जतुल मौलाना सैयद हैदर मौलाई जारचा उत्तरप्रदेश तकरीर पेश करेंगे। राजस्थान के सभी जिलों के आये मौलाना अकबर अली, मौलाना शमशाद, मौलाना काजिम, मौलाना जाफर, मौलाना सलमान अब्बास, मौलाना जीशान, मौलाना फिरोज मिर्जा, मौलाना रईसुल हसन, मौलाना सायाम रजा, मौलाना जेनुलअबबा, मौलाना शब्बीलहसन, मौलाना मोहम्मद अली जेदी, मौलाना अम्मार, आदि मौलाना भी अपने कलाम पेश करेंगे।
शिया दाउदी बोहरा समाजDownload the UT Android App for more news and updates from Udaipur
पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के दामाद और आपके वसी अमीरुलमूमिनीन मौला अली का जन्मदिन यौम-ए-अली मंगलवार को शिया दाउदी बोहरा समाज के अकीदतमन्द अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ एवं निहायत अकीदत व अहतराम के साथ मनायेंगें ।
दाउदी बोहरा समाज के प्रवक्ता डा. बी. मूमिन ने बताया कि आज सोमवार को हज़रत अली की विलादत की पूर्व संध्या पर मगरिब व ईशा की नमाज के बाद स्थानीय फतहपुरा स्थित बुरहानी मस्जिद, बोहरावाडी स्थित मोईयदपुरा मस्जिद, सैयदी खान्जीपीर साहब स्थित लुकमानी मस्जिद, सैफी हाॅल, मुल्लातलाई मस्जिद मे ख़ुशी की मजलिस आयोजित हुई। मजलिस की शुरुआत कुरआन की तिलावत से हंई उसके बाद अली अमीरुनमूमिनीन की शान में मदहे व कसीदे पढे गये। मजलिस का समापन दुआओं के साथ हुआ विशेष रुप से अपने रुहानी पैशवा 53वें दाई-उल-मुतलक डा. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की उम्र दराजी व सेहतो आफियत के लिये एवं अपने मुल्क हिन्दुस्तान में अमन व खुशहाली के लिये दुआयें मांगी गई । मजलिस के बाद सभी मस्जिदों में नियाज के आयोजन भी हुए ।
उल्लेखनीय है की बोहरा समुदाय यौमे विलादत ए अली कल मनाएगा। आज शाम को मस्जिद वजीहपुरा में महफ़िल ए मिलाद का जश्न मनाया जायेगा। जबकि कल समाज जनो को सामूहिक नियाज़ का आयोजन भी किया जायेगा।