महिला समाज सोसायटी ने बेटियों को दिया शादी का जोड़ा
बसन्त पंचमी पर होने वाली छह वनवासी बेटियों की शादी के लिए शादी के जोड़े प्रदान किये गए
Jan 17, 2022, 18:13 IST
उदयपुर 17 जनवरी 2022। बेटियां तो सभी की सांझी होती हैं। इसी भावना को ध्यान में रखकर महिला समाज सोसायटी ने वर्षों से चले आ रहे अपने संकल्प के तहत इस वर्ष भी छह बेटियों को शादी के जोड़े प्रदान किये।
महिला समाज सोसायटी की अध्यक्ष माया कुम्भट ने बताया कि मुख्य अतिथि उदयपुर वीमेन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की अध्यक्ष नीता मेहता व विशिष्ट अतिथि वनवासी कल्याण आश्रम की राधिका लड्डा के सानिध्य में आगामी बसन्त पंचमी पर होने वाली छह वनवासी बेटियों की शादी के लिए शादी के जोड़े प्रदान किये गए।
अध्यक्ष माया कुम्भट ने सभी का स्वागत किया और महिला समाज सोसायटी का परिचय दिया। धन्यवाद चन्द्रकान्ता मेहता ने दिया। इस अवसर पर स्वाति भार्गव, मीनू कुम्भट, सुन्दरी छितवानी, यशवन्त भंसाली आदि भी उपस्थित थे।