खान विभाग की अवैध खनन व निर्गमन के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
राजसमंद व उदयपुर में अवैध खनन व निर्गमन की चेकिंग कर खनिज बजरी, मेसेनरी स्टोन, फेल्सपार व ईंट मिट्टी के 10 वाहन बिना रॉयल्टी पाए जाने पर इन वाहनों को जब्त करते हुए तीन वाहनों से पैनल्टी राशि 1 लाख 4 हजार 820 रुपए वसूल की गई। शेष 7 वाहनों को निकटतम पुलिस थाना झाड़ोल, सुखेर, केलवा में सुपुर्दगी में दिया गया जिनकी अग्रिम कार्यवाही जारी है।
खान विभाग द्वारा उदयपुर व राजसमंद जिले में अवैध खनन व निर्गमन करते 10 वाहनों को जप्त कर तीन वाहनों से पैनल्टी राशि 1 लाख 4 हजार 820रुपए वसूल किए गए।
अधीक्षण खनि अभियंता सतर्कता ने बताया कि विभाग द्वारा एक साथ जिला राजसमंद व उदयपुर में अवैध खनन व निर्गमन की चेकिंग कर खनिज बजरी, मेसेनरी स्टोन, फेल्सपार व ईंट मिट्टी के 10 वाहन बिना रॉयल्टी पाए जाने पर इन वाहनों को जब्त करते हुए तीन वाहनों से पैनल्टी राशि 1 लाख 4 हजार 820 रुपए वसूल की गई। शेष 7 वाहनों को निकटतम पुलिस थाना झाड़ोल, सुखेर, केलवा में सुपुर्दगी में दिया गया जिनकी अग्रिम कार्यवाही जारी है।