अम्बेडकर जयंती पर हुए कई कार्यक्रम
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 123वी जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिस के अंतर्गत आज सुबह जागरूकता रैली निकली गई एवं कोर्ट चौराहे पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 123वी जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिस के अंतर्गत आज सुबह जागरूकता रैली निकली गई एवं कोर्ट चौराहे पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
आज सुबह अनुसूचित जनजाति के लोगों द्वारा रैली निकली गई, जिसको उदयपुर ग्रामीण विधायक सज्जन कटारा व महापोर रजनी डांगी ने टाउन होल से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली शहर के मुख्य मार्ग सूरजपोल, बापूबाजार, देहलीगेट से गुजरते हुए कोर्ट चौराहे पहुंची।
कोर्ट चौराहे पर राज्य खेलमंत्री मांगीलाल गरासिया ने डॉ. भीमराव की प्रतिमा को माला पहना कर कार्यक्रम की शुरुआत की, कार्यक्रम में गरासिया के साथ – साथ त्रिलोक पुर्बिया, महावीर भगोरा, कैलाश मेघवाल ने अम्बेडकर की जीवनी को अपने शब्दों में सुनाया।
इस मौके पर प्रतिभावान एस.टी/ एस.सी के छात्रों व लोगों को शिक्षा के क्षेत्र व समाज के उत्थान के क्षेत्र में किए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।