{"vars":{"id": "74416:2859"}}

फतहसागर पर हुई मैराथन

उदयपुर को हरा-भरा व स्वच्छ रखने का संदेश देने के मध्यनजर आज फतह सागर की पाल पर आज सुबह स्टार एब्स संस्था और उदयपुर टाइम्स व मिलेनियम मार्ट ने मिलकर मेराथन दौड़ का आयोजन करवाया।

 

उदयपुर को हरा-भरा व स्वच्छ रखने का संदेश देने के मध्यनजर आज फतह सागर की पाल पर आज सुबह स्टार एब्स संस्था और उदयपुर टाइम्स व मिलेनियम मार्ट ने मिलकर मेराथन दौड़ का आयोजन करवाया।

मेराथन को आर एन एन सी सी इनस्टटयूट ऑफ़ ब्यूटी के संस्थापक नाजिया खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मेराथन आयोजक स्टार एब्स संस्था अध्यक्ष अरशद खान ने बताया कि मेराथन में प्रथम रहे आशीष को पुरस्कार स्वरूप 50 हजार का चेक और दितीय स्थान पर रहे प्रणव पानेरी को 20 हजार का चेक दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश तरवडी, उप जिला प्रमुख श्याम लाल , डिप्टी पुलिस महेन्द्र सिंह उपस्थित थे।