मारू अध्यक्ष एवं चपलोत सचिव बनीं

 
मारू अध्यक्ष एवं चपलोत सचिव बनीं
लायन क्लब उदयपुर प्रताप के वर्ष 2020-21 के अध्यक्ष के रूप में लायन सुनिल मारु, एंव सचिव के रूप में राजश्री चपलोत सर्व सम्मति से मनोनीत किये गये। 

उदयपुर 16 जून 2020। लायन क्लब उदयपुर प्रताप के वर्ष 2020-21 के अध्यक्ष के रूप में लायन सुनिल मारु, एंव सचिव के रूप में राजश्री चपलोत सर्व सम्मति से मनोनीत किये गये। 

इसके अलावा कोषाध्यक्ष के रूप में लायन जया कुचरू तथा 12 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। मारू ने बताया कि प्रांत 3233 ई-2 के 5 प्राइम प्रोग्राम पर वर्ष पर्यन्त कार्य किया जायेगा।