मारवाड़ी युवा मंच ने मनाया विश्व कैंसर रोज दिवस
आज 22 सितंबर 2018 को 'विश्व कैंसर रोज़ डे' के उपलक्ष में मारवाड़ी युवा मंच उदयपुर एवं लेक सिटी शाखा द्वारा जी.बी.एच. कैंसर मेमोरियल हॉस्पिटल में कैन्सर रोगियों को गुलाब का फूल देकर उनका
आज 22 सितंबर 2018 को ‘विश्व कैंसर रोज़ डे’ के उपलक्ष में मारवाड़ी युवा मंच उदयपुर एवं लेक सिटी शाखा द्वारा जी.बी.एच. कैंसर मेमोरियल हॉस्पिटल में कैन्सर रोगियों को गुलाब का फूल देकर उनका मनोबल बढ़ाया एवं उनको यह एहसास दिलाया गया कि इस विषम घड़ी में सारा सामज उनके साथ खड़ा है।
मंच अध्यक्ष सौरभ जैन, लेकसिटी अध्यक्षा राजश्री वर्मा , प्रांतीय सहायक मंत्री श्रीमती जया कुचरू, कोषाध्यक्षा गरिमा खंडेलवाल, प्रांतीय युवा विकास संयोजक डॉ. प्रियंका जैन, गुंजन त्रिवेदी एवं अन्य शाखा सदस्यों ने अपना योगदान दिया।
जी.बी.एच. कैंसर मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉ. ममता लोढ़ा, डॉ. कुरेश बंबोरा, डॉ. मनोज महाजन, आशीष शर्मा वसीम खान, सोहन प्रजापत, डॉ. सोनाली चुंडावत, प्रीति तिवारी कृष्णा, बीजीत दिवाकर की टीम द्वारा कैंसर जैसी घातक बीमारी के बारे में सभी रोगियों को जागरूक किया गया एवं इससे बचने के उपायों के बारे में चर्चा की गई साथ ही कैंसर के इलाज को लेकर समाज में जो भी भ्रांतियां प्रचलित है उनका पूर्णतया खंडन किया गया एवं वास्तविकता से लोगों को अवगत कराया गया।