×

घर-घर जा कर किया जा रहा है मास्क वितरण

अम्बेडकर विकास समिति एवं खादी ग्रामोद्योग भण्डार की ओर से घर-घर जा कर निःशुल्क मास्क का वितरण किया जा रहा है। 
 
 

उदयपुर 19 अप्रैल 2020 । अम्बेडकर विकास समिति एवं खादी ग्रामोद्योग भण्डार कालका माता की ओर से घर-घर जा कर निःशुल्क मास्क का वितरण किया जा रहा है। 

संस्था के मंत्री रामजीलाल वर्मा ने बताया कि इस कार्य में ग्रामीण खादी सेवा संस्थान की मंत्री कविता वर्मा,प्रबंधंक जमना मेघवाल, धर्मराज मेघवाल, कोषाध्यक्ष धापू बाई पालीवाल, व्यवस्थापक प्रवीण पालीवाल सरपंच भालडिया धूलचंद मीणा द्वारा भालडिया ग्राम पंचायत, न्यू मार्केट, मैक्जिन घाटी, नाका बाजार एवं ओडा में निःशुल्क मास्क का घर-घर जाकर वितरण करने में सहयोग किया गया। 

संस्था द्वारा मास्क वितरण के दौरान आमजन को सामाजिक दुरी, कोरोना वायरस से बचने के उपाय एवं जागरूक करने का कार्य भी किया गया। 

ग्रामीण खादी सेवा संस्थान की मंत्री कविता वर्मा ने बताया कि ब्राहमणो का गुड़ा अम्बेरी में भारती शर्मा, रामदत शर्मा, चतुर्भुज खलदानिया, भवानी सिंह राठौड, पुष्पा कंवर राठौड, जमना मेघवाल एवं गणेश कंवर राठौड आदि ने निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण में सहयोग किया।