×

मस्तान बाबा के 27वें चार रोजा उर्स का आगाज 31 अगस्त से

बहुरंगी रोशनी से जगमग दरगाह क्षेत्र में मेला भरेगा
 

उदयपुर 28 अगस्त 2024। ख्वाजा अब्दुल रऊफ शाह उर्फ मस्तान बाबा के 27 वें चार रोजा उर्स का आगाज शनिवार 31 अगस्त शाम करीब साढ़े 4 बजे परचम कुशाई की रस्म के साथ होगा। इससे पहले मल्लातलाई स्थित बड़ी मस्जिद से बैंड-बाजों की धुनों पर दरगाह के लिए जुलूस निकलेगा।

जुलूस में जायरीन ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती, अजमेर की चादर लेकर चलेंगे, जो गांधीनगर, मस्तान पिया कॉलोनी, ओड़ बस्ती होते हुए मस्तान बाबा दरगाह पहुंचेंगे। जहां दरगाह कमेटी ट्रस्ट के लोग तहे दिल से इस्तकबाल करेंगे। इसके बाद मौलाना कलाम पेश करेंगे। बहुरंगी रोशनी से जगमग दरगाह क्षेत्र में मेला भरेगा। मेले में चकरी-झूले, खान-पान, खिलौने आदि की दुकानें सजकर तैयार हो रही है । दरगाह पर रविवार शाम 7 से रात 11 बजे तक महफिल-ए-शमां कव्वाली कार्यक्रम होगा। इसमें देशभर के मशहूर कव्वाल सूफियाना कलाम पेश करेंगे। चादर और अकीदत के फूल पेश करने वालों का मजमा उमड़ेगा।

उर्स के अगले तीन दिन सिलसिलेवार ये कार्यक्रम होंगे 

मस्तान बाबा ट्रस्ट के नायब सदर मजीद खान ने बताया कि बाद नमाजे इशा महफिले मिलाद में औलमाओं के नूरानी बयानात होंगे। दूसरे दिन रविवार को बाद नमाज असर महफिले मिलाद, नात ख्वानी होगी। बाद नमाज मगरीब महफिले शमां (कव्वाली) रात 11 बजे तक जारी रहेगी।

सोमवार को बाद नमाज ज़ोहर  महफिले शमां (कव्वाली) और मस्तान बाबा ट्रस्ट की चादर पेश की जाएगी। बाद नमाज असर उदयपुर के दीगर मोहल्लों से चादर के जुलूस आस्ताने पर पहुंचेंगे। देर रात गुस्ल और संदल की रस्म होगी, जबकि मंगलवार  सुबह 11.30 बजे से महफिले शमां (कव्वाली) होगी। दोपहर 3.30 बजे कुल की फातेहा के साथ उर्स का समापन होगा।