परचम कुशाई के साथ शुरू हुआ मस्तान बाबा का उर्स
परचम कुशाई की रस्म को दरगाह के चीफ़ ट्रस्टी पूर्व केंद्रीय मंत्री सीएम इब्राहिम ने पूरा किया
उदयपुर 31 अगस्त 2024 । वादी ए मस्तान, मुल्लातलाई, उदयपुर में सय्यद ख्वाज़ा मुहम्मद अब्दुर्रऊफ उर्फ़ मस्तान बाबा का 27 वा उर्स मुबारक के प्रथम दिन बाद नमाज अस्र परचम कुशाई की रस्म के बाद जश्ने मस्तान (मस्तान बाबा उर्स) का आगाज हुआ।
मस्तान बाबा दरगाह ट्रस्ट के प्रवक्ता अनीस इक़बाल ने बताया कि इस मुबारक मोके पर सय्यद ख्वाज़ा मुहम्मद अब्दुर्रऊफ उर्फ़ मस्तान बाबा के आस्ताने पर दरगाह सरकार ख्वाज़ा गरीब नवाज, अजमेर शरीफ से चादर पेश की गई साथ ही मोहल्ला मल्लातलाई की जानिब से परचम कुशाई की रस्म अदा की गई। इस रस्म को दरगाह के चीफ़ ट्रस्टी पूर्व केंद्रीय मंत्री सीएम इब्राहिम ने पूरा किया।
इसी के साथ बाद नमाज ईशा महफिले मिलाद व ओलमाए किराम के नुरानी बयानात हुए जिसमे खातिब खातिबुल हिन्द हजरत अल्लामा मौलाना तौसीफ रजा मिस्बाही साहब, संभल (उ.प्र.) व निकाबत अल्हाज हजरत हाफिज मोहम्मद राशिद बरकाती सा., वादी ए मस्तान द्वारा नुरानी बयानात किए गए।
साथ ही मशहूर नाअतख्व्वा सनाखान मुस्तफा हजरत सैयदी अब्दुल कादिर कादरी बापू (गुजरात) द्वारा मस्तान बाबा के शान में कई सूफियाना कलाम पेश किए इस आयोजन में ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारीं मोजूद रहे।