मस्तान बाबा का उर्स शुरू, कुल की फातेहा 15 को
मल्लातलाई से परचम जुलूस दरगाह पहुँचा, परचम कुशाई के साथ उर्स शुरू
उदयपुर 13 सितंबर 2023। हज़रत ख़्वाजा अब्दुर्रऊफ़ उर्फ मस्तान बाबा का चार दिवसीय उर्स मंगलवार शाम बाद नमाज़े असर परचम कुशाई की रस्म के साथ शुरू हुआ।
मस्तान बाबा दरगाह के कार्यवाहक सदर सज्जाद हुसैन साबरी ने बताया कि उर्स में इस बार मस्तान बाबा दरगाह के मुख्य ट्रस्टी व सदर पूर्व केन्द्रीय मंत्री कर्नाटक जेडीएस पार्टी सीएम इब्राहीम शिरकत करने पहुंचे है।
उर्स के पहले दिन कल शाम 6 बजे बाद नमाजे अस्र अजमेर शरीफ से सरकार गरीब नवाज (र.अ.) की चादर गरीब नवाज के खादिम हज़रात की ओर से पेश की गई।।अहले मोहल्ला मल्लातलाई की ओर से जुलूस के साथ चादर और परचम लाया गया। इसके बाद दरगाह ट्रस्टियों की मौजूदगी में परचम कुशाई की रस्म अदा की गई। रात्रि ईशा की नमाज के बाद 9:30 बजे महफिले मिलाद शुरू हुई जिसमें मशहूर खतीब जनाब अल्लामा अहमद नक्शबंदी साहब हैदराबादी व गुजरात गोंडल निवासी मशहूर नातख्वाह शब्बीर बरकाती और मुकामी आलिम और नातख्वाह ने नातिया कलाम व तकरीर पेश की।
उर्स के दूसरे दिन 13 सितंबर को बद नमाज ईशा 9:30 बजे मशहूर कव्वाल दानिश मोनीश, मो. असलम साबरी, नजीर नियाजी,रफीक मस्ताना वारसी सूफियाना कलाम पेश करेंगे। तीसरे दिन 14 सितंबर बाद नमाज जोहर दोपहर 2:30 बजे मस्तान बाबा ट्रस्ट की जानिब से चादर शरीफ पेश की जाएगी। वहीं आयड़ छीपा मौहल्ला से पैदल जूलूस के साथ चादर लाई जाएगी। इसके अलावा खांजीपीर से भी जूलूस के साथ चादर लाकर पेश की जाएगी। रात को कव्वाली होगी और आस्ताने पर गुस्ल व संदल की रस्म अदा की जाएगी। उर्स के चौथे दिन 15 सितंबर बाद नमाज जुमा 1.45 बजे कुल की महफिल शुरू होगी। शाम 4 बजे कुल की फातेहा के साथ उर्स का समापन होगा।