{"vars":{"id": "74416:2859"}}

विज्ञान विषय के मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ

विद्याभवन गो.से.शिक्षक महाविद्यालय में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद् के तत्वावधान में तीन दिवसीय दिनांक 28.05.15 से 30.05.15 तक ’विज्ञान विषय के मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण कार्यक्रम‘ का प्रारम्भ किया गया।

 

विद्याभवन गो.से.शिक्षक महाविद्यालय में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद् के तत्वावधान में तीन दिवसीय दिनांक 28.05.15 से 30.05.15 तक ’विज्ञान विषय के मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण कार्यक्रम‘ का प्रारम्भ किया गया।

कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न जिलों से 31 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में बोलते हुए महाविद्यालय की सीटीई प्रभारी प्रो. सुषमा तलेसरा ने बताया कि विज्ञान का शिक्षण अन्तःक्रियात्मक होना चाहिए जिसमे बालकों की भागीदारी को बढ़ाने का प्रयास किया जाना चाहिए साथ ही सहायक सामग्री के शिक्षण में प्रयोग पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।

शिक्षकों को बालकों को अपने ज्ञान का सृजन स्वयं करने के आवश्यक अवसर उपलब्ध करवाने चाहिए। कार्यक्रम के प्रारम्भ में संभागियों से कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गयी । कार्यक्रम में सदर्भ व्यक्ति के रूप में श्री भरत जोशी, श्री प्रकाश जोशी, डॉ. जेहरा बानू, डॉ. फरजाना इरफान, डॉ.मनीष शर्मा, श्री मालचन्द काला अपनी सेवाएं दे रहे है।