×

महापौर ने किया घर-घर कचरा संग्रहण ऑटो संचालन केन्द्र का औचक निरीक्षण, सामने आई लापरवाहियां

उदयपुर नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने अशोक नगर स्थित गैराज का रविवार सुबह 11.30 से 02.30 औचक निरीक्षण किया । गैराज में ऑटो की सार संभाल करने वाली एजेन्सी के निरीक्षक दीपक स्वयं अनुपस्थित पाये गये। उनके द्वारा नियुक्त कर्मचारी को पुछने पर अनभिज्ञता जताते हुए उसने जवाब दिया कि में नया आया हॅू मुझे इस बात कि जानकारी नहीं है कि ऑटो के रवाना होने एवं वापस लौटने का समय क्या है?

 

उदयपुर नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने अशोक नगर स्थित गैराज का रविवार सुबह 11.30 से 02.30 औचक निरीक्षण किया । गैराज में ऑटो की सार संभाल करने वाली एजेन्सी के निरीक्षक दीपक स्वयं अनुपस्थित पाये गये। उनके द्वारा नियुक्त कर्मचारी को पुछने पर अनभिज्ञता जताते हुए उसने जवाब दिया कि में नया आया हॅू मुझे इस बात कि जानकारी नहीं है कि ऑटो के रवाना होने एवं वापस लौटने का समय क्या है?

महापौर ने बताया कि अधिकाशं ऑटो अपने निर्धारित समय से पूर्व ही गैराज में आ चुके थे और इसके साथ ही उनके साथ लगाये गये सफाई सहायक भी फील्ड से गैराज लौट चुके थे एवं कोई भी ऑटो चालक/सफाई सहायक अपनी निर्धारित वर्दी में नहीं थे। निरीक्षण के दौरान पाया कि सात ऑटो लगभग दो तीन माह से मरम्मत नहीं होने के कारण गैराज में अनुपयोगी पड़े थे। काफी ऑटो के वापस गैराज पहुंचने का समय रजिस्टर में दर्ज नहीं था या दर्ज था तो पहुंचने के समय के बाद का लिखा था।

तीन ऑटो जिनका रजिस्टर में प्रातः रवानगी दर्ज थी वे गैराज से प्रातःकाल निकलते ही गैराज के बाहर खड़े कर दिये एवं तीन-चार ऑटो अपने निर्धारित क्षेत्र से लौटकर आकर समय से पूर्व ही खड़े कर रखे थे । ऑटो चालक व सफाई सहायकों की उपस्थिति के लिये लगायी गई बायोमेट्रिक मशीन पर भी सभी अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करते हुए पाये गये ।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

महापौर ने बताया कि कुछ माह पूर्व भी इस प्रकार की अनियमिताओं के लिये संबंधित कर्मचारी/अधिकारी को लिखाया गया किन्तु कोई सुधार नहीं हुआ। महापौर ने संबंधित अधिकारी को उक्त अनियमितताओं के संबंध में संबंधित के विरूद्ध ठोस कार्यवाही करने हेतु लिखते हुए की गई कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के संबंध में निर्देशित किया गया।

महापौर ने हाथीपोल स्थित सामुदायिक भवन पर खडे़ रखने वाले ऑटो स्टेण्ड का भी निरीक्षण किया वहां पर भी इसी तरह की काफी अनियमितताएं पायी गयी ।