जनरल चैम्पियनशीप पर एमबीसी खेरवाड़ा का कब्जा
मेवाड़ भील कोर, मुख्यालय खेरवाड़ा की मेजबानी में 39 वीं अन्तर बटालियन (रेंज स्तरीय) पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता, 2015 का भव्य समापन समारोह मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक आनन्द कुमार श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
मेवाड़ भील कोर, मुख्यालय खेरवाड़ा की मेजबानी में 39 वीं अन्तर बटालियन (रेंज स्तरीय) पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता, 2015 का भव्य समापन समारोह मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक आनन्द कुमार श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर एमबीसी खेरवाड़ा कमाण्डेन्ट सुमित गुप्ता ने मुख्य अतिथि श्रीवास्तव का बैज लगाकर व कैप पहनाकर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
खिलाडि़यों द्वारा मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई । श्रीवास्तव ने खिलाडि़यों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने एवं खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया एवं खेलों का मानव जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर गुप्ता ने एमबीसी द्वारा प्रतियोगिता का संक्षिप्त परिचय दिया और कहा कि प्रतियोगिता में आर्म्ड बटालियन्स् राजस्थान की 7 बटालियन्स् के टीमों नें विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लिया।
प्रतियोगिता समापन के दिन फुटबॉल का फाईनल मैच प्रथम बटायिलन आरएसी जोधपुर एवं दसवीं बटालियन आरएसी बीकानेर के मध्य खेला गया, जिसमे प्रथम बटालियन आर.ए.सी. ने विजय हासिल की व हॉकी का फाईनल मैच दसवीं बटालियन आरएसी बीकानेर एवं छठी बटालियन आरएसी धौलपुर के मध्य खेला गया, जिसमें छठी बटालियन आर.ए.सी. धौलपुर विजेता रहीं । हैण्डबॉल का फाईनल मैच मेजबान एम.बी.सी. व प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर के मध्य खेला गया, जिसमें मेजबान एम.बी.सी. उप विजेता व प्रथम बटालियन आर.ए.सी. विजेता रही ।
मुख्य अतिथि ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खिलाडि़यों एवं विजेता टीमों को शील्ड व कप मय प्रमाण पत्र प्रदान किये एवं मेजबान एम.बी.सी. को जनरल चैम्पियनशीप शील्ड प्रदान की गई। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई एवं कमाण्डेन्ट छठी बटालियन आरएसी धौलपुर को आगामी 40वीं अन्तर बटालियन (रेंज स्तरीय ) पुलिस ख्ेालकूद प्रतियोगिता, 2016 का आयोजन कराने हेतु सम्मानपूर्वक ध्वज सौंपा गया।