किंग सेना द्वारा भोजन सहित जरूरी मेडिकल सहायता भी निःशुल्क
सरकारी कोविड हॉस्पिटल के बाहर हेल्प डेस्क स्थापित
किंग सेना उदयपुर शहर सहित मावली, फतहनगर, सनवाड, वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र मे भी जन सेवा का कार्य कर रही है।
उदयपुर। सेवा कार्यो के लिए समर्पित किंग सेना उदयपुर की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजो ओर उनके परिजनों को निःशुल्क सात्विक भोजन और जरूरी मेडिकल सहायता निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।
किंग सेना के संस्थापक एव राष्ट्रीय अध्य्क्ष कुंवर राव गगन सिंह ने बताया कि शहर में कई भामाशाह ओर समाज संगठनों द्वारा निःशुल्क भोजन व अन्य सहायता उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन बाहर से आये अधिकांश लोगो को उदयपुर के सोशल प्लेटफॉर्म की जानकारी नही है कि उन्हें कहा से निःशुल्क भोजन व अन्य सहायता मिल सकती है, ऐसे में किंग सेना की ओर से महाराणा भोपाल चिकित्सालय, ईएसआईसी हॉस्पिटल और सेटेलाइट हॉस्पिटल सेक्टर 6 के बाहर हेल्पडेस्क की शुरुआत की गई है। जहां कोरोना मरीजो एव उनके परिजनों के लिए निःशुल्क भोजन, बेसिक कोरोना दवाईयां, ब्लड, प्लाज्मा, ऑक्सीजन, आदि जरूरी चीजो की यथा संभव मदद की जा रही है।
महासचिव सुनील निमावत खटीक ने बताया की किंग सेना उदयपुर शहर सहित मावली, फतहनगर, सनवाड, वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र मे भी जन सेवा का कार्य कर रही है। दूर दराज के गाँवो मे कोरोना दवाईयां एव सेनेटाईजर का कार्य भी निःशुल्क कर रही है। चित्तौड़गढ़, बीजोंलिया एव बाँसवाड़ा मे किंग सेना द्वारा निःशुल्क आयुर्वेद काढ़ा वितरित कर कोरोना को हराने मे सरकार का पूर्ण सहयोग पिछले डेढ़ साल से किया जा रहा है।