तुलसी निकेतन रेजिडेंशियल स्कूल में चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन
गीतांजली मेडिकल कॉलेज, रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर एवं आईएपी उदयपुर ब्रांच के सांझे में विशाल नि:शुल्क बाल चिकित्सा शिविर
उदयपुर। हिरणमगरी स्थित तुलसी निकेतन रेजिडेंशियल स्कूल में गीतांजली मेडिकल कॉलेज, रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर एवं आईएपी उदयपुर ब्रांच के सांझे में विशाल नि:शुल्क बाल चिकित्सा शिविर डॉ. देवेन्द्र सरीन के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
इस शिविर में डॉ. सरीन के अलावा डॉ. रामकेश मीणा, डॉ. सुशील गुप्ता, डॉ. सांची गगनेजा, डॉ. सफिया सोढा, डॉ. अर्पित पराशर, डॉ. जीत पटेल एवम् आलोक शर्मा ने अपनी सेवाएं दी।
उल्लेखनीय है कि ये शिविर डॉ. सरीन द्वारा आयोजित 578 वां शिविर है। इस शिविर में अधिकतम बच्चे स्वस्थ पाए गए। कुछ बच्चो में रक्त की कमी, मौसमी जुखाम, खांसी, बुखार, पेट दर्द एवम् कृमि की शिकायत पाई गई, जिसका उचित उपचार दिया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी अध्यक्ष रो. सतीश जैन थे एवम् कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी सचिव रो. अजय अग्रवाल ने की। विशिष्ठ अतिथि संस्था के चेयरमैन अरूण कोठारी थे। आगंतुकों का स्वागत शाला प्राचार्य बी एल मेनारिया ने किया एवम् धन्यवाद की रस्म एक्जीक्यूटिव ऑफिसर प्रकाश सुराना ने अदा की।