होम्योपेथी चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा चिकित्सा शिविर
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक होम्योपेथी चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा बेदला स्थित विजया मां मंगल भारती केन्द्र पर सोमवार को निशुल्क होम्योपेथी चिकित्सा शिविर का आयेाजन किया गया।
The post
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक होम्योपेथी चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा बेदला स्थित विजया मां मंगल भारती केन्द्र पर सोमवार को निशुल्क होम्योपेथी चिकित्सा शिविर का आयेाजन किया गया।
केन्द्र प्रभारी डॉ. धमेन्द्र राजोरा ने बताया कि विद्यापीठ के आदर्श कम्युनिटी सेन्टर बेदला पर महिलाओं तथा बच्चों की निशुल्क जांच, परीक्षण एवं दवा का वितरण किया गया। डॉ. सुमित धाकड ने बताया कि इस अवसर पर बदलते मौसमी बिमारियों के अधिक रोगी आये। इस अवसर बाल रोग, मधुमेह रोग, महिलाओं में जेाड़ों का दर्द , ब्लड ग्रुप जांच आदि निशुल्क परीक्षण किया गया।