×

कार्यस्थलों पर महिला उत्पीडन की रोकथाम हेतु गठित समिति की बैठक

विभिन्न कार्यस्थलों पर कामकाजी महिलाओं के यौन उत्पीडन की रोकथाम के लिए गठित आंतरिक शिकायत समिति की संभाग स्तरीय बैठक संभागीय आयुक्त कार्यालय में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की वित्तीय सलाहकार श्रीमती भारती राज की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में संयुक्त निदेशक (सांख्यिकी) श्रीमती अर्चना रांका, बाल विकास कल्याण समिति की नीतू सिंह व विभाग की मीना तलदार मौजूद थी।

 

विभिन्न कार्यस्थलों पर कामकाजी महिलाओं के यौन उत्पीडन की रोकथाम के लिए गठित आंतरिक शिकायत समिति की संभाग स्तरीय बैठक संभागीय आयुक्त कार्यालय में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की वित्तीय सलाहकार श्रीमती भारती राज की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में संयुक्त निदेशक (सांख्यिकी) श्रीमती अर्चना रांका, बाल विकास कल्याण समिति की नीतू सिंह व विभाग की मीना तलदार मौजूद थी।

बैठक में कार्यस्थलों पर महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने एवं उन्हें यौन उत्पीडन से बचाने को लेकर आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा हुई। इनमें विभागों एवं गल्र्स हाॅस्टल में सुझाव व शिकायत पेटी का होना, गल्र्स छात्रावासों में पुरूष व्यक्ति की नियुक्ति नहीं होने, समिति की गाइड लाइन, कार्यालयों में महिलाओं के टाॅयलेट एन्ट्री सेपरेट व सुरक्षित महिला पार्किंग, समय-समय पर जेण्डर संवेदना विषय पर वर्कशाॅप आयोजित करने, प्रत्येक तीन माह में बैठक का आयोजन करने आदि बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Click here to Download the UT App