अंतर संभागीय राजस्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर बैठक
राजस्व मंडल राजस्थान अजमेर के तत्वावधान में उदयपुर में 3 से 5 मार्च तक आयोजित हो
राजस्व मंडल राजस्थान अजमेर के तत्वावधान में उदयपुर में 3 से 5 मार्च तक आयोजित होने वाली पंचम अंतर संभागीय राजस्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर रोहित गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित हुई।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौपी गई। खिलाडि़यों के ठहरने, खाने एवं प्रतियोगिता के आयोजन से जुड़ी अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक में प्रतियोगिता के नॉडल अधिकारी गिर्वा एसडीएम कमर चौधरी एवं एडीएम प्रशासन सी.आर.देवासी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।