×

मेहता रक्तवीर भामाशाह-समाज रत्न से सम्मानित
 

राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान,पर्यावरण,चिकित्सा व सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की ’मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक सेवा समिति’ ने आज राष्ट्रीय स्तर पर ’मां ताप्ती गंगा जयंती व मधुमेह जागृति दिवस’ के पावन पर्व पर छठां सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
 
’जेएसजी ब्लड डोनेशन हेल्प लाईन’ के संस्थापक अध्यक्ष ’आर सी मेहता’ को ’रक्तवीर भामाशाह समाज रत्न’ से सम्मानित कर डिजिटल प्रशस्ति पत्र व सम्मान पत्र प्रदान कर गौरवांवित किया गया।
 

उदयपुर। राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान,पर्यावरण,चिकित्सा व सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की ’मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक सेवा समिति’ ने आज राष्ट्रीय स्तर पर ’मां ताप्ती गंगा जयंती व मधुमेह जागृति दिवस’ के पावन पर्व पर छठां सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्तर की 18 विभूतियों को सम्मानित किया गया।

इस समारोह में राजस्थान से रक्तदान व सामाजिक क्षेत्र में सेवा समर्पित ’जेएसजी ब्लड डोनेशन हेल्प लाईन’ के संस्थापक अध्यक्ष ’आर सी मेहता’ को ’रक्तवीर भामाशाह समाज रत्न’ से सम्मानित कर डिजिटल प्रशस्ति पत्र व सम्मान पत्र प्रदान कर गौरवांवित किया गया।

उल्लेखनीय है कि आर सी मेहता पिछले कई वर्षो से रक्तदान के क्षेत्र में अपनी सेवाएं इस हेलपलाइन के जरिए प्रदान कर रहे है।आप रक्त दान के अलावा कई सामाजिक संगठनों में सक्रिय रह कर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है।