{"vars":{"id": "74416:2859"}}

ठेके पर चल रही भोजन सप्लाई बंद कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

आखिल भारतीय विद्यालय मिड-डे मिल रसोइया संघ की ओर से आज मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

 

आखिल भारतीय विद्यालय मिड-डे मिल रसोइया संघ की ओर से आज मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

संघ के जिलाध्यक्ष भगवतीलाल गर्ग ने बताया कि वर्तमान में विद्यालयों में खाने बनाने का कार्य ठेके पर दिया गया है, जिससे सभी स्थानो पर भोजन सप्लाई किया जाता है। विभाग द्वारा गठित कमेटी एस.एस.सी के द्वारा स्थाई कमचारियों को भी हटा दिया जाता है। गोगुन्दा तहसील में कई कर्मचारियों को कई माह से वेतन नहीं मिला है।

ज्ञापन में कर्मचारियों के बकाया वेतन का जल्द भुगतान करने, एस.एस.सी के द्वारा स्थाई कर्मचारियों को न हटाने व ठेके पर चल रही भोजन सप्लाई को बंद कराने की मांग की गई है।