×

मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदान का संदेश

स्वीप अभियान के तहत विविध आयोजन

 

उदयपुर, 20 अक्टूबर 2023 । आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में चल रहे स्वीप अभियान के तहत शुक्रवार को जिले भर में विविध कार्यक्रम हुए।

स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी कीर्ति राठौड़ ने अणुव्रत समिति उदयपुर द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत “सही चयन-राष्ट्र का सही निर्माण“- आई वोट फोर स्ट्रांग इंडिया संदेश को प्रचारित करते पोस्टर एवं पेम्पलेट का विमोचन किया। अणुव्रत समिति की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमति प्रणीता तलेसरा उपस्थित थी।

इसी प्रकार स्वीप टीम उदयपुर ने अर्बन स्क्वायर मॉल में मतदाता जागरूकता संदेश देते हुए सभी से मतदान करने की अपील की। भैरव उच्च माध्यमिक विद्यालय भीण्डर में बालिकाओं ने हाथों में सुंदर मेहंदी रचाकर मतदान करने की अपील की। मावली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गड़वाड़ा भानसोल में वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 की जानकारी देने हेतु छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया एवं युवाओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया।