मेवाड़ महासभा करेगी कोरोना योद्धा का सम्मान
उदयपुर 5 सितंबर 2020 । श्री नामदेव समाज सेवा समिति (मेवाड़ महासभा) की कार्यकारिणी की बैठक सभाध्यक्ष एडवोकेट सुरेश चन्द्र मेहर बेंगू की अध्यक्षता, मदनलाल लुडंर काछोला के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई।
महासभा के सचिव एवं संपादक कृष्ण कुमार बुला ने बताया कि महासभा के अभियान नर सेवा नारायण सेवा,आओ संकल्प करें भूखा नहीं रहें में सहयोग करने वाले तथा कोरोना वोरियर्स को शीध्र सम्मानित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
इस हेतु उपाध्यक्ष बाल मुकन्द तोलम्बिया, महामंत्री भंवरलाल तोलम्बिया आंगूचा के नेतृत्व समिति का गठन किया गया, साथ ही महासभा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रकोष्ठ के सह सचिव मूलतः बेंगू निवासी अनिवासी भारतीय जयेंद्र मेहर द्वारा अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थिति 14508 फीट ऊचें माउंट व्हिटनी की 38 किलोमीटर यात्रा जिसमें 18 किलोमीटर की चढ़ाई मात्र 12 धंटे मे तय कर भारत सहित मेवाड़ महासभा का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखानें पर आभा ज्ञापित किया गया।
मेवाड़ स्वयं सहायता समूह के संयोजक संदीप लुंडर ने समिति की अब तक हुई प्रगति की जानकारी दी तथा सितंबर माह दियें जाने वाले ऋण के बारे में भी विचार विमर्श किया गया है। युवा अध्यक्ष भूपेन्द्र बुलिया भूमि आवंटन हेतु प्रस्ताव रखें।
बैठक में प्रचार प्रसार मंत्री बाबूलाल तोलम्बिया, मदनलाल लुडंर बेंगू, श्यामलाल ठाड़ा, सुशील छापरवाल, उदय लाल छापरवाल, श्यामलाल तोलम्बिया, प्रदीप लुडंर, श्यामसुंदर नेगी, अनिल बुलिया आदि कई समाज के गणमान्य उपस्थित थे।