×

प्रशासन को निःशुल्क मास्क उपलब्ध करा रहा है मेवाड़-हार्मनी गु्रप
 

प्रतिदिन लगभग 10000 मास्क का उत्पादन कर इन विभागों को नियमित देने का क्रम जारी है। 
 
मेवाड़-हार्मनी ग्रुप, पीपीई किट में काम आने वाले कवरआल सूट के लिए कपड़ा बनाने में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

उदयपुर, 30 अप्रेल 2020। उदयपुर स्थित मेवाड़-हार्मनी गु्रप के तत्वावधान में चिकित्सा एवं पुलिस विभाग के लिए निःशुल्क नॉन वूवन मास्क का प्रशासन को उपलब्ध कराए जा रहे है। हाल ही में ग्रुप द्वारा बड़ी संख्या में मास्क निर्मित कर जिला परिषद सीईओ कमर चौधरी को सुपुर्द किए गए।

ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप बापना ने बताया कि ग्रुप के अंतर्गत नाई स्थित अंतर्राष्ट्रीय मानक प्राप्त इकाई हार्मनी प्लास्टिक्स ने लॉकडाउन के समय में अपने उद्योग में मास्क बनाने का फैसला लिया है। प्रशासन की मदद से जल्द ही उन्हें सभी सुविधाऐं मुहैया करा दी गई। 

प्रतिदिन लगभग 10000 मास्क का उत्पादन कर इन विभागों को नियमित देने का क्रम जारी है। अब तक 2 लाख से अधिक मास्क इन विभागों को निःशुल्क उपलब्ध कराए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त मेवाड़-हार्मनी ग्रुप, पीपीई किट में काम आने वाले कवरआल सूट के लिए कपड़ा बनाने में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।