×

मेवाड़ी रनर्स ने राजसमंद भील बस्ती में 23 परीवारों को राशन सामग्री पहुंचाई

 

राछोटी भील बस्ती और बड़ा भानुजा (खमनोर ब्लॉक, राजसमंद) के 23 गरीब परिवारों के पास राशन खत्म होने की सूचना जतन को मिली। इस पर उदयपुर शहर के युवा धावकों के समूह "मेवाड़ी रनर्स" से संपर्क किया गया। 

उन्होंने तत्काल सभी परिवारों को 15 दिन का राशन, शक्कर- पत्ती,साबुन आदि भिजवाया। जतन की स्थानीय टीम ने उक्त सामग्री आज ही संबंधित परिवारों तक भिजवाई।

इस टीम ने पूरी कोशिश की है कि किसी भी परिवार की पहचान उजागर न हो।

यह अभियान मेवाडी  रनर्स और पदम थाल के संयुक्त प्रयास से हो रहा है। यह टीम लोगों से चन्दा भी ले रही हैं ताकि जरूरत मंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई जाए। 

एक 15 दिन के राशन में 100 ग्राम चाय पट्टी, 500 ग्राम तेल, 1 किलो चना दाल, 1 पीस साबुन, 1 किलो शक्कर, 1 किलो चावल, 10 किलो आटा, 100 ग्राम धनिया, 100 ग्राम हल्दी और 1 किलो नामक देने का प्रावधान है। 

जतन संस्थान, मेवाड़ी रनर्स टीम के सभी माननीय सदस्यों का आभार ज्ञापित करती है।  आगे आने वाले दिनों में अगर आप इनकी सहायता करना चाहें तो 98294 31502 अथवा 99294 04943  पर संपर्क करें । 

#GoCorona #MewariRunners #UCC #UdaipurCyclingClub