×

मिहिर सोनी बने राजस्थान के जुनियर बेस्ट वेट लिफ्टर

जोधपुर के आनन्द भवन में 26 से 28 अक्टूबर तक 41 वी राजस्थान राज्य स्तरीय जुनियर महिला / पुरूष वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिला संघ के अध्यक्ष मदन सालवी ने बताया कि उदयपुर के मिहिर सोनी को राजस्थान जुनियर वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का बेस्ट लिफ

 

जोधपुर के आनन्द भवन में 26 से 28 अक्टूबर तक 41 वी राजस्थान राज्य स्तरीय जुनियर महिला / पुरूष वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिला संघ के अध्यक्ष मदन सालवी ने बताया कि उदयपुर के मिहिर सोनी को राजस्थान जुनियर वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का बेस्ट लिफ्टर आॅफ राजस्थान का खिताब दिया गया। मिहिर ने 61 किलो भार वर्ग में स्नेच में 92 किलो व क्लिीन एण्ड जर्क में 119 किलो भार वजन 211 किलो का वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। राष्ट्रीय स्तर कि प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया।

महिला वर्ग की प्रतियोगिता में 55 किलो भार वर्ग में प्राची सोनी ने स्नेच में 38 किलो व क्लिीन एण्ड चर्क में 45 किलो भार वजन कुल 83 वजन भार उठाकर राज्य प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में टीम के गौरव साहु, यतिक व्यास, मंजित पारिख, विनय सोनी आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Download the UT App for more news and information

उक्त दोनों ही खिलाड़ी आगामी दिसम्बर माह में नागपुर, महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय जुनियर वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगें। उदयपुर टीम प्रशिक्षक अमृत लाल कल्याणी जनजाति खेल अधिकारी व टीम मैंनेजर कमलेश शर्मा थे।