{"vars":{"id": "74416:2859"}}

मिहिर सोनी कर रहे हे कड़ा अभ्यास , कॉमन वेल्थ पॉवर लिफ्टिंग मे साउथ अफ्रीका मे दिखायेंगे दम ख़म

उदयपुर के राष्ट्रीय सब जूनियर चैंपियन पॉवर लिफ्टर मिहिर सोनी, भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए साउथ अफ्रीका मे 10 से 17 सितम्बर तक आयोजित होने वाली कॉमन वेल्थ पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप मे 59 किलो भार वर्ग मे भाग अपना दमखम दिखायेंगे।

 

उदयपुर के राष्ट्रीय सब जूनियर चैंपियन पॉवर लिफ्टर मिहिर सोनी, भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए साउथ अफ्रीका मे 10 से 17 सितम्बर तक आयोजित होने वाली कॉमन वेल्थ पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप मे 59 किलो भार वर्ग मे भाग अपना दमखम दिखायेंगे।

यह जानकारी देते हुए राजस्थान पॉवर लिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि मिहिर सोनी, अपने पिता इंटरनेशनल पॉवर लिफ्टर चंद्रेश सोनी से सुबह एवंम शाम दोनों सत्रों में प्रशिक्षण लेकर कड़ा अभ्यास कर रहे हे। मिहिर का यह अपने जीवन का पहला इंटरनेशनल टूनामेंट होगा।

मिहिर अभी मात्र 17 वर्ष की आयु के खिलाडी हे और अभी तक वो राज्य एवंम राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप मे दर्जनों पदक जीत चुके हे। मिहिर 3 सितम्बर को मुंबई मे आयोजित होने वाले भारतीय टीम के प्रशिक्षण शिविर मे भाग लेंगे जहाँ उनको ओलिंपियन रंगा स्वामी, प्रशिक्षण देंगे। मुंबई से ही मिहिर 8 सितम्बर की रात को साउथ अफ्रीका के लिये रवाना होंगे। राज्य संघ ने उम्मीद जताई की मिहिर कॉमन वेल्थ चैंपियनशिप मे पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे।