उदयपुर के मिहिर सोनी ने 2 नए रिकॉर्ड बनाते हुए जीता गोल्ड मैडल
जिला पॉवरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के तत्वावधान में भण्डारी दर्शक मण्डप उदयपुर में आज 37वी राजस्थान राज्य जूनियर एवंम मास्टर, पुरुष एवं महिला पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उदघाटन करते उदयपुर के सांसद अर्जुन मीणा ने पॉवर लिफ्टिंग खेल के सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन को देखते हुए जिला पॉवर लिफ्टिंग संघ को सांसद कोष से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि दिनेश श्रीमाली, भूषण प्रकाश ,खेल अधिकारी अमृत कल्याणी थे एवं समारोह की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल कृषण शर्मा ने की।
जिला पॉवरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के तत्वावधान में भण्डारी दर्शक मण्डप उदयपुर में आज 37वी राजस्थान राज्य जूनियर एवंम मास्टर, पुरुष एवं महिला पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उदघाटन करते उदयपुर के सांसद अर्जुन मीणा ने पॉवर लिफ्टिंग खेल के सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन को देखते हुए जिला पॉवर लिफ्टिंग संघ को सांसद कोष से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि दिनेश श्रीमाली, भूषण प्रकाश ,खेल अधिकारी अमृत कल्याणी थे एवं समारोह की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल कृषण शर्मा ने की। यह जानकारी देते हुए जिला पॉवरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि राज्य प्रतियोगिता में 16 जिलो के लगभग 200 पुरुष एवं महिला खिलाडी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में आज पुरुष वर्ग में 53 किलो भार वर्ग में बीकानेर के देवेन्द्र व्यास ने 4 नए राज्य कीर्तिमान बनाते हुए कुल 480 किलो वजन उठा कर स्वर्ण पदक जीता। जोधपुर के सुनील थापा ने 355 किलो वजन उठा कर रजत व अजय सैनी ने 327.5 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता। वही 59 किलो भार वर्ग में उदयपुर के इंटरनेशनल खिलाडी मिहिर सोनी ने 2 नए राज्य कीर्तिमान बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता, मिहिर ने कुल 485 किलो वजन उठाकर कुल भार का कीर्तिमान बनाया एवंम स्कवेट में 200 किलो वजन उठाकर नया राज्य कीर्तिमान बनाया। उदयपुर के ही हिमांशु खोखावत ने 480 किलो वजन उठाकर रजत एवंम जयपुर के सुरेश कुमावत ने 480 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता। हिमांशु का बॉडी वेट कम होने के कारण रजत मिला। प्रतियोगिता के मुकाबले देर रात तक जारी थे वही महिलाओ के मुकाबले कल सुबह होंगे।
जिला संघ के चेयरमैन कमेलश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन समारोह कल दोपहर 03.15 बजे होगा जिसके मुख्य अतिथि पूर्व खेल मंत्री मांगीलाल गरासिया होंगे। आज समारोह में राजस्थान के इंटरनेशनल पॉवर लिफ्टरो का सम्मान समारोह रखा गया जिसमे भूपेंद्र व्यास, मनोहर सिंह, अंजलि शर्मा, मिहिर सोनी, जय शंकर ओझा, हरप्रीत सिंह एवं रितु का सम्मान सभी अतिथियो द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सेन ने किया धन्यवाद चंद्रेश सोनी ने दिया। उक्त प्रतियोगिता के आधार पर राजस्थान टीम का चयन किया जायेगा .जो जनवरी में कोयम्ब्टूर, तमिलनाडु में आयोजित होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेगी।