{"vars":{"id": "74416:2859"}}

खान श्रमिकों के कौशल विकास का काम करेगी माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया

प्रदेश की खानों में कार्यरत स्थानीय श्रमिकों का कौशल विकास कर खनन उध्योग को कुशल तकनिकी कर्मचारी ब्लास्टर, माइनिंग मेट, फोरमेन आदि उपलब्ध कराने का काम प्राथमिकता से माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के राजस्थान चैप्टर उदयपुर द्वारा किया जायगा.

 

प्रदेश की खानों में कार्यरत स्थानीय श्रमिकों का कौशल विकास कर खनन उध्योग को कुशल तकनिकी कर्मचारी ब्लास्टर, माइनिंग मेट, फोरमेन आदि उपलब्ध कराने का काम प्राथमिकता से माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के राजस्थान चैप्टर उदयपुर द्वारा किया जायगा.

इस हेतु उदयपुर में वोकेशनल ट्रेनिंग सेन्टर की स्थापना भी की जायगीढ्ढ उक्त जानकारी निदेशक खान एवं भू विज्ञान विभाग एवं अध्यक्ष माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया राजस्थान चैप्टर उदयपुर डी एस मारू द्वारा एसोसिएशन की साधारण सभा में दी गई.

माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष अरुण कोठारी ने बताया कि स्वर्गीय भूपेंद्र सिंह भाटी के नाम पर उदयपुर के कालेज में शिक्षारत खनन अभियांत्रिकी के एक छात्र को प्रतिवर्ष १५,०००/- रुपये की छात्रवृति एम इ ए आई टाटा स्पोंज भूपेंद्र सिंह भाटी छात्रवृति के नाम से दी जायगी इस बाबत माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया एवं टाटा स्पोंज द्वारा स्थाई कोष की व्यस्था की गई हे.

इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा खनन अभियांत्रिकी के अंतिम वर्ष के छात्र प्रतीक कांकरिया को उत्कृष्ट परिणाम के लिए २१०००/- रुपये व सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया तथा अखिलेश जोशी सी इ ओ हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, सोहन सिंह राठोर खनि अभियंता एवं एस सी जैन को खनन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर का सम्मान प्रदान किया गया.

माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आर पी गुप्ता, स्टेट एन्वायरन्मेंट कमेटी के चेयरमैन एस एस राठोर, एन सी बंसल, वाई सी गुप्ता, सुभाष सुथार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त कियेढ्ढ आभार मंत्री ओ पी सोनी ने दिया.