{"vars":{"id": "74416:2859"}}

मिस एण्ड मिसेज ब्यूटी आॅफ राजस्थान प्रतियोगिता 10 को

काॅलेज विद्यार्थियों की संस्था अपेक्स एएमआई डाॅट काॅम की ओर से मिस एण्ड मिसेज ब्यूटी आॅफ राजस्थान प्रतियोगिता आगामी 10 सितम्बर को टाउनहाॅल के सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित की जाएगी। जिसमें चयनित 18 प्रतियोगी भाग लेगी।

 

काॅलेज विद्यार्थियों की संस्था अपेक्स एएमआई डाॅट काॅम की ओर से मिस एण्ड मिसेज ब्यूटी आॅफ राजस्थान प्रतियोगिता आगामी 10 सितम्बर को टाउनहाॅल के सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित की जाएगी। जिसमें चयनित 18 प्रतियोगी भाग लेगी।

संस्था के गोपाल गायरी एवं पूरणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए आज आर.के. माॅल में आॅडिशन आयोजित किये गये। जिसमें दोनों वर्गो में 50-50 युवतियों एवं महिला प्रतिभागियों ने आॅडिशन दिये। इस आॅडिशन में मिसेज राजस्थान के लिये 8 एवं मिस राजस्थान के लिये 10 प्रतियोगियों का चयन किया गया।

संस्था की प्रियका गांधी एवं अक्षयसिंह ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लये हुए आॅडिशन में उदयपुर, जयपुर, अलवर, अजमेर, राजसमन्द एवं पाली की युवतियों एवं महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की सेलिब्रिटी वर्ष 2016 में मिस राजस्थान रही गीतांजली होगी। यह कार्यक्रम काॅलेज के विद्यार्थी मिलकर आयोजित कर रहे है।