विधायक शक्तावत ने बेटियों की बांटी साइकिलें
वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत के मुख्य आतिथ्य में निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम रखा गया।
Dec 7, 2021, 20:50 IST
उदयपुर 7 दिसंबर 2021। जिले के कुरावड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालपुरा में मंगलवार को वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत के मुख्य आतिथ्य में निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम रखा गया।
विधायक ने 36 बेटियों को साइकिल वितरित कर बधाई दी और कहा कि प्रदेश की सरकार बेटियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। बेटियां आत्मनिर्भर, सशक्त और स्वावलंबी बने इसके लिए सरकार की विभिन्न योजनाएं संचालित की है, बस बेटियों को आगे बढ़कर इन योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपना नाम रोशन करना है।
इस अवसर पर समाजसेवी नवल सिंह चुंडावत, सरपंच चारों मीणा, देवेंद्र मेघवाल प्रधानाचार्य सत्यप्रिय विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।