×

मानसून अपडेट: उदयपुर में वर्षा का दौर जारी, शहर में 9, मदार में सर्वाधिक 34 मिमी बरसात

बड़ा मदार तालाब का जलस्तर 2.5 फीट बढ़ा

 
जिले में औसत बरसात 299 मिलीमीटर हुई

उदयपुर 1 सितंबर 2021।  जिले में लगातार पिछले दो तीन दिनों से वर्षा का दौर जारी है। मंगलवार देर रात को शुरू हुआ बरसात का दौर सुबह तक चलता रहा। इस बीच कभी हल्की तो कभी तेज बरसात होती रही। आज बुधवार दोपहर को भी शहरभर में तेज बरसात हुई। वहीं आसपास के ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही बादल का बरसना जारी रहा। दिनभर में उदयपुर शहर में 9 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। उदयपुर में पिछले चार दिन से हो रही बरसात ने मौसम खुशनुमा बना दिया। पिछले दिनों पड़ रही गर्मी से भी लोगों को राहत मिली। वहीं झीलें भरने की उम्मीद भी एक बार फिर जगी है।

बड़ा मदार तालाब में आया पानी, सबसे ज्यादा 34 मिलीमीटर बरसात

पिछले 24 घंटे में मदार क्षेत्र में सबसे ज्यादा 34 मिलीमीटर बरसात दर्ज हुई। पिछले दिनों गोगुंदा में हुई बरसात का असर यह रहा कि बड़ा मदार में 2.5 फीट पानी आ गया। मदार का जलस्तर पर अब बढ़कर 14 फीट हो गया है। इसकी कुल भराव क्षमता 24 फीट है। इसी तरह देवास में 25 मिलीमीटर, नाई में 20 मिलीमीटर, उदयसागर में 33 मिलीमीटर, वल्लभनगर में 22 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई।

जिले में औसत बरसात 299 मिलीमीटर हुई

उदयपुर में अबतक औसत बरसाात 299 मिलीमीटर हो चुकी है। ओगणा में बरसात से ओगणा बांध को पानी की आवक होने लगी है। मगर जिले के अन्य बांध और झीलों में पानी की आवक अबतक नहीं हुई है। मानसून के इस सीजन में अबतक एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरा है जब उदयपुर में 1 इंच भी बरसात हुई हो।